चाहेँगे तुझे पर कभी रूसवा न करेंगे
साये से भी अपने कभी तेरा शिकवा न करेंगे
भूल से कभी राह में मिल जाऊँगा तुझको
मिलने का दुबारा कभी वादा न करेंगे
पूछेंगे हवाओं से घटाओं से तेरा हाल
मिलने को तेरे वास्ते आया न करेंगे
जिस प्यार की ताबीर किया करते थे पहले
उस नाम को दिवार पर लिखा न करेंगे
वो ज़ख्म जो तूने दिया जीने का सहारा है
ये बात मगर तुझको बताया न करेंगे
आहट पे तेरी दौड़ के आना तो बड़ी बात
हम भूल के पलके भी उठाया न करेंगे
साये से भी अपने कभी तेरा शिकवा न करेंगे
भूल से कभी राह में मिल जाऊँगा तुझको
मिलने का दुबारा कभी वादा न करेंगे
पूछेंगे हवाओं से घटाओं से तेरा हाल
मिलने को तेरे वास्ते आया न करेंगे
जिस प्यार की ताबीर किया करते थे पहले
उस नाम को दिवार पर लिखा न करेंगे
वो ज़ख्म जो तूने दिया जीने का सहारा है
ये बात मगर तुझको बताया न करेंगे
आहट पे तेरी दौड़ के आना तो बड़ी बात
हम भूल के पलके भी उठाया न करेंगे